डकैती की योजना बनाने वाले आरापियों द्वारा दिया गया था, नीमच केंट क्षेत्र में के.पी.स्वीट्स, बंगला नम्बर 46 महावीर बाग एवं बगीचा नम्बर 10 में चोरी की वारदातों को अंजाम, लगभग 01 लाख 50 हजार का चोरी गया मश्रुका बरामद, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही | The News Day

नीमच। डकैती की योजना बनाने वाले आरापियों द्वारा दिया गया था, नीमच केंट क्षेत्र में के.पी.स्वीट्स, बंगला नम्बर 46 महावीर बाग एवं बगीचा नम्बर 10 में चोरी की वारदातों को अंजाम, लगभग 01 लाख 50 हजार का चोरी गया मश्रुका बरामद, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही- डकैती की योजना बनाने वाले
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेष एंव नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरी. अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.01.2022 की मध्यरात्रि भरभड़िया फंटे के पहले कंटेनर लूटने की योजना बनाते हेतु गिरफ्तार किये गये 07 आरोपियों से पूछताछ के दौरान थाना नीमच केंट क्षेत्र में हुई 03 चोरियों का पर्दाफाश करते हुए लगभग 01 लाख 50 हजार का चोरी गया मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
आज के नीमच मंडी भाव Neemuch Mandi Bhav Today, नीमच मंडी Super #1
डकैती की योजना बनाने वाले
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.01.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भरभडिया फंटे के पहले कुछ व्यक्ति किसी कंटेनर को लूटने की योजना बना रहे है, सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से 07 आरोपियों क्रमशः 1. अजय पिता ज्ञानसिंह पारदी उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी पुलिया बघाना रोड़ नीमच 2. राजा पिता ज्ञानसिंह पारदी उम्र 32 वर्ष निवासी चैकन्ना बालाजी नीमच 3. राजेश पिता रमेश पारदी उम्र 25 वर्ष निवासी माधवगढ़ थाना भादोन जिला अशोकनगर 4. एहसान पिता नत्थु उर्फ नाथु पारदी उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़लागिर थाना बजरंगगढ़ जिला गुना
5. पवन पिता जगदीश खटीक उम्र 19 वर्ष निवासी सागर काका का मकान बघाना थानें के बसामने बघाना 6. आकाश उर्फ आका पिता कालू भील उम्र 18 वर्ष निवासी एकता कालोनी बघाना 7. समीर उर्फ सोनु पिता हमीद मेवाती उम्र 18 वर्ष निवासी हिनाप्लस खजराना इन्दौर हाॅल मुकाम जाकिर हुसैन का मकान नयागांव को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ के दौरान हाईवे पर कंटेनर को लूटने की योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थें।
उक्त पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान दिनांक 16.12.2021 की रात्रि में फिरोजशाह पेट्रोल पंप के पास स्थित के.पी.स्वीट्स से एक लेपटाप, 02 चांदी के सिक्के एवं सिल्लक, दिनांक 13.12.2021 की मध्यरात्रि बगीचा नम्बर 10 स्थित चेनसिंह पिता गोविंद सिंह के आवास से 50 हजार रूपयें नगदी, सोने की रकड़ी, सोने की कान की लोंग, एक चांदी का ब्रेसलेट, चांदी के कड़े एवं एक जोड़ी चांदी की पायल तथा दिनांक 03.01.2022 की मध्यरात्रि बंगला नम्बर 46 महावीर बाग स्थित सिराज अली बोहरा के आवास से एक सोनी कंपनी की बड़ी एलईडी,
नगदी 15 हजार रूपयें चुराना स्वीकार किया गया। उक्त घटनाओं पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 07/22 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 09/22 धारा 457, 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 11/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्व किया गया था। डकैती की योजना बनाने वाले
उल्लेखनीय भूमिका – उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरी. अजय सारवान, उनि आर.एस.परमार, उनि कैलाश किराड़े, उनि शब्बी मेव, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर. नीरज प्रधान, प्रआर आदित्य गौड़, प्रआर राजेश शर्मा, प्रआर. प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) आर. मोहित नूर, आर. गणेश मालेचा, आर. सुरेश बोराना, आर चंचल माली की मुख्य भुमिका रही।
डकैती की योजना बनाने वाले आरापियों द्वारा दिया गया था, नीमच केंट क्षेत्र में के.पी.स्वीट्स, बंगला नम्बर 46 महावीर बाग एवं बगीचा नम्बर 10 में चोरी की वारदातों को अंजाम, लगभग 01 लाख 50 हजार का चोरी गया मश्रुका बरामद, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही
#डकैती की योजना बनाने वाले C.S.