नीमच

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन:जी के जन्मदिन पर मनाया गया टीचर्स डे।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली।सर्वपल्ली राधाकृष्णन; (5 सितम्बर 1888 – 17 अप्रैल 1975) भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 — 1962) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सिंगोली आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाईस्कूल) सिंगोली में 5 सितंबर को डॉक्टर राधाकृष्ण जी ज का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया,क्योंकि वह स्वयं शिक्षक थे व उनके पिता भी शिक्षक थे उन्होंने अपना जन्मदिवस शिक्षकों को समर्पित करते हुवे अपना जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता हैं।डॉक्टर राधाकृष्ण जी एक शिक्षक के रूप में जीवन की शुरुआत करके प्रधानाध्यापक , दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर कुलपति , उपराष्ट्रपति एव भारत के द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में सर्वोच्च पद पर पहुंचे ।
विद्यालय में विद्यालय की स्थापना से ही सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान किया जाता है उसी क्रम में आज सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली के प्राचार्य महोदय श्री रामलाल जी सांगीतला का सम्मान विद्यालय परिवार एवं अतिथियों द्वारा किया गया जो कि सरस्वती शिशु मंदिर से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुवे है । कार्यक्रम के प्रारंभ में सुशीला कंवर जी मारासा ने भी बालक बालिकाओं को शिक्षक के महत्व व ज्ञान रूपी माँ सरस्वती के बारे में जानकारी प्रदान की मा. सा.ने कहा अपने जीवन को ऐसा बनाओ की फूलों के राजा गुलाब की तरह महके जो काटे रूपी कठिन समस्याओं को पार करते हुवे मनुष्य जीवन में आगे बढ़ते रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश जैन (भाया ) अध्यक्ष नगर पंचायत सिंगोली ने की । मुख्य अतिथि के रूप में राजेश नागोरी नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सिंगोली , एडवोकेट व समाजसेवी संजय नागोरी , पुरण प्रकाश गांधी समाजसेवी व विद्यालय की शिक्षण समिति के अध्यक्ष , सुनील पालीवाल एचपी गैस के संचालक व गायत्रीशक्ति पीठ सिंगोली व रतनगढ़ तहसील के संचालक , न्यू लुक एकेडमी के संचालक अकरम मंसूरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।
सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व डॉक्टर राधाकृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।
सरस्वती वंदना छात्रा नेहा धाकड़ व स्वागत गीत अक्षरा ने किया । आदर्श शिशु विद्या मंदिर के संचालक व प्राचार्य प्रकाश जोशी ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसी क्रम में पियूष जोशी , रोशन सुथार , टीना तिवारी , आंचल पहाड़िया , नीलेश्वरी , पायल प्रजापत , आशा शर्मा , संगीता शर्मा व ललिता प्रजापत आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने अतिथियों का स्वागत किया व प्रोग्राम में भाग लिया ।
सभी अतिथियों ने शिक्षक व गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चो में मिठाई वितरण की एवं अंत में विद्यालय के शिक्षक पियूष जोशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button