नीमच

डिवाईन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली- नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य करके सभी का मन- मोह लिया l महारास की प्रस्तुति पर सभी झूम उठे l पालकी में लड्डू गोपाल को बिठाकर झूला झूलाया गया l पूजा-अर्चना के बाद मिठाई का भोग लगाया गया l आलकी-पालकी जय कन्हैया लाल की के नारों से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा l

Related Articles

Back to top button