नीमच
डिवाईन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुई गणपति स्थापना।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली -नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया गया l भगवान गणपति की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई l पूजन-अर्चन, धूप-दीप, नैवेद्य, पान-सुपारी,नारियल चढ़ाया गया l
बुद्धिप्रदाता गणेश जी से सभी के घर सुख-शांति और संपन्नता के साथ पधारने की मंगल कामना की गई l गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश जी की आरती की गई l बच्चों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया l संस्था के प्राचार्य सुनील नागोरी,जसराज शर्मा,चंचल सेन, गिरीराज गंभीर और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई शुभकामनाएँ दी गई l