नीमच

डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के पूर्व छात्र का भारत सरकार के आँडिटर पद पर हुआ चयन।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली- डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के पूर्व छात्र कुशाग्रबुद्धि, होनहार, प्रतिभाशाली स्वानुभव जैन /प्रदीप जैन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG)भारत सरकार के ऑडिटर पद पर चयन हुआ है l सिंगोली नगर, विद्यालय,मित्रगण और परिवारजनों में हर्ष की लहर व्याप्त है l डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक निर्मल मेहता प्राचार्य सुनील नागोरी विद्यालय परिवार और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाईयाँ शुभकामनाएँ प्रेषित की है l

Related Articles

Back to top button