डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली-नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में आजादी पर्व धूमधाम से मनाया गया l माँ शारदे की पूजा-अर्चना और देशभक्तों के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l मेरी माटी मेरा अभिमान के तहत मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया l बच्चों द्वारा आकर्षक परेड, तालबद्ध घोष-वादन और मनमोहक पीटी प्रदर्शन हुआ l देशभक्ति के गीत,भाषण,नृत्य प्रस्तुत किये गए l साथ ही बालक-बालिकाओं द्वारा देशभक्ति युक्त आकर्षक प्रोजेक्ट तैयार किए गए l इस अवसर पर गत वर्ष वार्षिक परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया और बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किया गया l संस्था के संचालक निर्मल मेहता ने कहा कि विद्यालय ही वह मंच होता है,जहाँ बच्चों का बौद्धिक,मानसिक और कलात्मक विकास संभव होता है l प्राचार्य सुनील नागोरी ने सभी का आभार व्यक्त किया l जसराज शर्मा, चंचल सेन, मुरली धाकड़,राधा सेन,नोहरीन मेव सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग
रहा l कार्यक्रम का संचालन पूजा गाँधी और गिरीराज गंभीर ने किया l