डिवाईन समर कैंप में पेंटिंग के साथ-साथ क्राफ्टिंग वर्क मैं भी निखर रही है प्रतिभाएँ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली – नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में समर कैम्प में बच्चों की रुचि दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है और प्रतिभाओं का बौद्धिक और कलात्मक विकास हो रहा है l छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का जादू बिखेरकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया है l
संगीत,नृत्य,भाषण,चित्रकला के साथ-साथ क्राफ्टिंग वर्क में भी बच्चों ने बेहतरीन मनमोहक कलाकृतियाँ बनाई है l विद्यालय परिवार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़े और स्वयं,परिवार और विद्यालय का नाम गौरवान्वित करें l विद्यालय के संचालक निर्मल मेहता ने कहा कि बच्चे अपने समय का सदुपयोग करके अपनी प्रतिभाओं को निखारनें का प्रयास कर रहे हैं , वह प्रशंसनीय है l
प्राचार्य सुनील नागोरी,जसराज शर्मा, श्रवण सिंह और राधा सेन ने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की तारीफ की है l