बारां

डिस्कॉम की कार्रवाई, ट्रांसफार्मर किये जब्त

डिस्कॉम की कार्रवाई, ट्रांसफार्मर किये जब्त

हरनावदाशाहजी. जयपुर विद्युत वितरण निगम की और से शुक्रवार को हरनावदाशाहजी उपखंड क्षेत्र सबसे कम राजस्व वसूली होने के कारण व उच्चाधिकारियों का राजस्व वसूली के लिए बढ़ते दबाव पर कार्रवाई कर ट्रांसफार्मर जब्त किए।
सहायक अभियंता लोकेश कुमार रेगर ने बताया कि वसूली अभियान की गति तेज करते हुए कनिष्ठ अभियंता विकास पटेल की अगुवाई में ग्राम डोकरी खो से सिंगल फेज के दो ट्रांसफार्मर जब्त किए। साथ ही ग्राम सेवनिया से 3 ट्रांसफार्मर व पिपलिया से दो और ग्राम पिपलिया से दो ट्रांसफार्मर जब्त किए। इस दौरान कार्यवाही में कनिष्ठ अभियंता विकास पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी निखिल जैन, वाणिज्य सहायक प्रकाश मीना, तकनीकी कर्मचारी धनराज मीना, रामस्वरूप मीना, हरिश मालव व धनराज नागर थे। भविष्य में भी इसी तरह बकायादारों पर निगम की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button