डीकेन के पास डंपर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर घायल,प्राथमिक उपचार के बाद दोनों नीमच रेफर

रतनगढ़। सिंगोली तहसील के रतनगढ़ थानांतर्गत गुरुवार सुबह फर्सी से भरे एक ट्रेक्टर की डंपर से भिड़ंत हो गई, जिसमे ट्रेक्टर चालक सहित दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह एक ट्रेक्टर पत्थर फर्शी भरकर निंबाहेड़ा से रतनगढ़ की ओर आ रहा था, तब ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे नीमच सिंगोली सड़क मार्ग स्थित बरेखन गौ शाला के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार खाली डंपर ने ट्रेक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे पत्थर फर्शी भरी ट्राली पलटी खा गई। टक्कर मे निंबाहेड़ा निवासी ट्रेक्टर चालक साजिद पिता जाकिर खान उम्र 25 साल तथा शंभुलाल पिता रूपलाल उम्र 35 साल गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीकेन पुलिस चौकी पर तैनात डायल हंड्रेड टीम तथा रतनगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची, जहां से दोनों घायलों को डीकेन हॉस्पिटल पहुंचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।