होम
डीकेन: जैन मंदिर पर ध्वजारोहण /दिपोत्सव संपन्न |


जैन मंदिर पर ध्वजारोहण /दिपोत्सव संपन्न
डीकैन – (संजय जैन)। पौष बदी 1 दिनांक 20-12-21 को प्रातः 9.00 बजे कंकरेचा जैन परिवार के निवास से श्री नेमिनाथ जैन मंदिर पर ध्वजारोहण/ दीपोत्सव संपन्न।
पौष बदी 1 दिनांक 20-12-21 को प्रातः 9.00 बजे कंकरेचा जैन परिवार के निवास से श्री नेमिनाथ जैन मंदिर के लिए ध्वजा पुजन कर नगर के प्रमुख मार्ग से श्री नेमिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर डीकैन मंदिर पहुंच कर ध्वज पुजन कर जैन समाज /माहेश्वरी समाज जन की उपस्थिति में बस स्टैंड निवासी कंकरेचा जैन परिवार के सदस्यों द्वारा जैन मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।
सायकल 108 दिपक की आरती व मंदिर परिसर में 701 दिप द्वारा दिपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कंकरेचा जैन परिवार द्वारा प्रभु भक्ति कर प्रभावना वितरित की गई।