होम

डीकेन: नानी बाई का मायरा 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक |

डीकेन: नानी बाई का मायरा 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के परम पूज्य संत श्री रमता राम जी रामस्नेही के प्रिय शिष्य संत श्री दिग्विजय राम जी रामस्नेही के मुखारविंद से

नानी बाई का मायरा

डीकेन (संजय जैन डीकैन): नानी बाई का मायरा 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक। डीकेन स्थानीय नगर में समस्त नगर वासियों की ओर से दिनांक 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक नानी बाई का मायरा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के शाहपुरा के परम पूज्य संत श्री रमता राम जी रामस्नेही के प्रिय शिष्य संत श्री दिग्विजय राम जी रामस्नेही जी के श्री मुखार्विंद से भक्तराज नरसी मेहता जी के मायरे की कथा नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है।

मुझे राजनीति में 30 वर्षों का तजुर्बा है जनता की लड़ाई लड़ने का मैं खुद माजदा रखती हूं…. कांग्रेस नेत्री मधु बंसल …….आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी और शनि देव के दर्शन कर चुनावी प्रचार का चिताखेड़ा से शंखनांद किया कांग्रेस मैत्री मधु बंसल ने

जिसमें समस्त धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण कर धर्म का लाभ ले व कार्यक्रम को सफल बनावे कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक
कलश यात्रा दिनांक 17 दिसंबर को प्रात 10:00 बजे द्वारकापुरी धर्मशाला(बस स्टैंड) से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल कथा स्थल पुराने हायर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंचेगी।

The news day

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button