डीकेन पुलिस चौकी प्रभारी ओएल बारिया का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न नवागत एसआई निलेश सोलंकी ने ग्रहण किया पदभार
डिकेन।जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के आदेशानुसार डीकेन पुलिस चौकी प्रभारी ओएल बारिया का स्थानांतरण रामपुरा थाना होने पर रविवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।चौकी प्रभारी ओएल बारिया ने लगभग 2 वर्ष तक डीकेन चौकी पर सेवाए दी।कोरोनाकाल में भी आपने नगर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस स्टाफ सहित मुस्तैद रहकर कोरोना योद्धा के रूप में सेवाए दी।आपका कार्यकाल शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण रहा।आपकी सहज सरल कार्यशैली से आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहा।इस अवसर पर रतनगढ़ थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद की उपस्थिति में कुकड़ेश्वर थाने से स्थानांतरित होकर आए नवागत एसआई नीलेश सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया।इस दौरान नगर परिषद से तरुण भास्कर राजस्व निरीक्षक , स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सेन विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र खिंचा,जिला मंत्री सतीश व्यास,मण्डल महामंत्री नन्दलाल भांभी,पूर्व मण्डल महामंत्री सुरेश भीमावत,अमरलाल गुर्जर,प्रभात बैरागी, अर्जुन गुर्जर नगर के प्रबुद्धजन,प्रशासनिक कर्मचारी गण सहित समस्त पुलिस स्टाफ से एएसआई अर्पिता बोहरा, दिनेश आरक्षक दिनेश धाकड़, आरक्षक धर्मेंद्र गहलोत, एवं समस्त पुलिस चौकी स्टाफ उपस्थित रहा।