होम
डीकेन में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ | The News Day


डीकेन।15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीकेन एवं एमरल्ड एकेडमी डीकेन स्कूल में हुआ शुभारंभ।चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण कैसे करवाना उसके बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर यह थे उपस्थित विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार खींचा, भाजपा जिला मंत्री सतीश कुमार व्यास, मंडल महामंत्री नंदलाल भांभी, पुर्व मंडल महामंत्री सुरेश भिमावत एवं डीकेन क्षेत्र के संकुल प्रभारी एवं चिकित्सा स्टाफ प्रशिक्षक गण वह नगर पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सेन, सहायक राजस्व निरीक्षक तरुण भास्कर, संजय कुमार लबाना एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।