प्रतापगढ़
डीजे को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में पीपलखूंट में चार डीजे जप्त। पीपलखूंट में आदिवासी परिवार के द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर सौंपा ज्ञापन लाया रंग

डीजे को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में पीपलखूंट में चार डीजे जप्त।
पीपलखूंट में आदिवासी परिवार के द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर सौंपा ज्ञापन लाया रंग।
तेज एवं कानफोडू आवाज से ध्वनि प्रदूषण भी बहुत बढ़ गया है जिससे मानसिक तनाव एवं बहरा पन होने एवं डीजे के तेज़ एवं तीव्र बेस सांउड में कहीं भी कोई भी असामाजिक तत्व अपराध कारित कर सकते हैं।
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट ब्लॉक में आदिवासी परिवार के द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर सौंपा गया था ज्ञापन। जिस पर पुलिस प्रशासन ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए आज पीपलखूंट थाने में चार डीजे को पकड़कर जप्त करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई को देखकर आदिवासी परिवार ब्लॉक पीपलखूंट में खुशी का माहौल दिखने को मिला है।