डीसी / पीडीसी उपभोक्ताओं की जॉच हेतु अभियान
डीसी / पीडीसी उपभोक्ताओं की जॉच हेतु अभियान
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी के निर्देशानुसार बिल नही जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के काटे जा चुके कनेक्शन की जाँच करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत बिल नहीं जमा कराने वाले जिन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये हैं उनके द्वारा अनाधिकृत विद्युत उपभोग की जाँच की जा रही है ।
अधीक्षण अभियंता एन . एच . मन्सूरी ने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत गुरूवार व शुक्रवार को प्रतापगढ़ वृत में 677 डीसी / पीडीसी उपभोक्ताओं की जाँच की गई । इसमें 23 स्थानों पर अनाधिकृत रूप से विद्युत सप्लाई पाई गई जिनकी 2.03 लाख रूपये की वीसीआर बनाई गई । इसी तरह डीसी / पीडीसी उपभोक्ताओं से 4.26 लाख रूपये की वसूली की गई । इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मन्सूरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिल की राशि समय पर जमा करवाये ताकि अभियान के दौरान कार्यवाही के से बचा जा सके । गौरतलब है कि निगम द्वारा आगामी मार्च तक लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु राजस्व वसूली के पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं । उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये केश काउंटर के अलावा ऑनलाईन बिल जमा कराने की भी सुविधा प्रदान की गई है ।