चित्तौड़गढ़
डेंगू रोधी अभियान 8 से 15 मई तक

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन आकोला
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित कुमावत ने बताया कि खंड स्तर पर डेंगू रोधी अभियान 8 मई से 15 मई तक चलाया जाएगा। जिसमें आशा एएनएम सीएचओ द्वारा घर घर जाकर बुखार रोगियों की सर्वे कर जांच व इलाज दिया जाएगा। इस अभियान में मलेरिया डेंगू चिकन गुनिया टीबी आदि वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम व नियंत्रण किया जाएगा। इस अभियान में एंटी लारवा एक्टिविटी जिसमें रुका हुआ पानी,खराब पानी की टंकियां, एवं कूलर के पानी को चेंज करवाना आदि एक्टिविटी की जाएगी। साथ ही 16 मई को खंड स्तर पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा।