गंगानगर

डॉ. अंबेडकर की 11 फीट ऊंची प्रतिमा आज आएगी, शहर में जगह-जगह होगा स्वागत

Chautha [email protected] News
गाेल बाजार में स्थापित की जाने वाली डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 11 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार है। यह प्रतिमा साेमवार 24 जनवरी काे श्रीगंगानगर पहुंच रही है। एससी/एसटी आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रतिमा के निर्माण में श्रीगंगानगर के दलित, मुस्लिम, ओबीसी, समाज, वाल्मीकि, धानक, रेगर, मजहबी सिख, कुम्हार, खटीक, मीणा, मेघवाल, जिनगर नायक, जाटव, रविदासिया व मुस्लिम समाज के भामाशाहों ने 31-31 हजार रुपए का सहयाेग दिया है।

यह प्रतिमा 24 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर पहुंच रही है। इसका चहल चौक पर एससी/एसटी आरक्षण मंच और दलित एक्शन कमेटी सहित अनेक संगठन स्वागत करेंगे। यह प्रतिमा शहर के विभिन्न मार्गाें से हाेकर जाएगी। कई संगठनाें ने रास्ते में स्वागत की तैयारी की है। प्रतिमा की स्थापना बाबा साहेब के जन्मदिन पर 14 अप्रैल काे की जानी प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button