प्रतापगढ़
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा छोटी सादड़ी में मनाई

छोटी सादड़ी। विश्वरत्न बोधिसत्व महामानव डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छोटी सादड़ी द्वारा छोटी सादड़ी में बाबा साहेब की जयंती बड़े धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ मनाई गई। जिसमें समस्त भीम आर्मी के साथी मौजूद थे यह पैदल रैली भंवर माता रोड दशहरा मैदान से शुरू होते हुए तहसील रोड, बड़ी सादड़ी दरवाजा होते हुए सदर बाजार, गांधी चौराहा होते हुए बस स्टैंड नया बस स्टैंड से अंबेडकर सर्कल गोमाना चौक तक निकाली गई। अंबेडकर सर्कल पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की 132वी जयंती मनाई गई l