चित्तौड़गढ़

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशाल वाहन रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन । भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: उपखंड कार्यालय कपासन से सामाजिक समानता वाहन रैली को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओमप्रकाश रामपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सामाजिक समानता वाहन रैली जय भीम के नारो के साथ कपासन के मुख्य मार्गों से होते गुजरी जिसका प्रमुख चौराहों पर नगर वासियो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए रैली को समर्थन दिया रैली का अम्बेडकर भवन पहुच कर आम सभा के रुप मे परिवर्तन हुआ।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिन सामाजिक समरसता सभा की अध्यक्षता ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा, मुख्य अतिथि भेरु लाल जाट प्रधान पंचायत समिति कपासन, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश रायपुरिया, अम्बेडकर जन जागरण मंच के एडवोकेट मांगीलाल बेरवा, शंकर लाल प्रजापत, डाॅ सुनील कुमार खटीक आचार्य राजकीय महाविद्यालय कपासन, कपासन नगर पालिका के उपाध्यक्ष एजाज अली, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गणपत खटीक, समता संगठन राजस्थान से प्रेम कुमारी राधा कुमारी थे।
सामाजिक समरता दिवस सभा को संबोधित करते अनिल कुमार चन्देल ने स्वागत उद्बोधन दिया, हरलाल बैरवा ने बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर का राष्ट्र निर्माण मे योगदान पर बात रखी, जगदीश जी चन्देल व अम्बेडकर जन जागरण मंच के मांगीलाल बैरवा ने बाबा साहब के आदर्शो पर चलने की अपील की, राजकीय महाविद्यालय कपासन के सह प्रार्चाय डाॅ सुनिल कुमार ने बाबा साहब के मार्ग पर चलने व शिक्षा पर जोर दिया। पंचायत समिति कपासन के प्रधान व नगरपालिका के प्रतिनिधी आशिष सोनी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा व प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। सामाजिक समरसता समारोह का संचालन दलीचन्द बैरवा ने किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button