होम
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय मे मतदाता सुची मे नाम जुडवाने हेतु छात्रों को किया प्रेरित

निम्बाहेडा – राजकिय महाविद्यालय में मतदाता सुची मे नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही राजकीय सुविधाओं छात्रवृती आदी की जानकारी प्रदान की काॅलेज प्रिंसिपल कमल नाहर ने संबोधित करते हुये छात्रो को जानकारी प्रदान की जी के मार्गदर्शन मे नगरपालिका के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान मे अपनी भागीदारी निभाते हुये छात्रों को वोटर लिस्ट मे नाम जुडवाने तथा मतदान हमारा अधीकार हे एक एक मत राष्ट्र लोक तंत्र मे कितना जरुरी होता हे इसकी जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के अंतर्गत काॅलेज का पुरा स्टाफ उपस्थित रहा उक्त जानकारी अर्जुन गोस्वामी द्वारा दी गई।