चित्तौड़गढ़

डॉ ललित बोरीवाल जन अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश स्तरिय समिति के सदस्य मनोनीत

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
राजस्थान सरकार के जन अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश स्तरिय समिति में उदयपुर संभाग में जन अभियोग निराकरण के लिए डॉ.ललित बोरीवाल को नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य स्तरिय जन अभियोग निराकरण समिति के पुनगर्ठनहेतु माननीय राज्य पाल महोदय की स्वीकृति पर डॉ.ललित बोरीवाल को उदयपुर संभाग के लिए मनोनीत किया गया है। राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं आम जन के विभिन्न अभियोग के बकाया प्रकरणों की स्थिति का आंकलन समीक्षा तथा प्रशासन के सभी स्तरो तथा जिला उपखण्ड पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत नगरपालिका स्तर पर आमजनों समस्याओं संगठनों से प्राप्त परिवादों के समय पर निस्तारण हेतु दिशा निर्देश जारी करना। शिविरों की मोनिटरिंग एवं समीक्षा करना अभियोग को समयबद्ध तरिके से निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम देना आदि कार्यो को करवाने के लिए राजस्थान सरकार की इस समिति के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने बुधवार को जयपुर सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करवा कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

नियुक्ति के इस अनुसार पर कपासन क्षैत्र मे सक्रिय राजनीति में कार्यरत डॉ.ललित बोरीवाल के सेवा प्रकल्पों के सार्थीयो एवं राजनीतिक क्षैत्र के सहयोगीयो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया है।

इधर राज्य सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा द्वारा निर्देशीत राज्य संभाग एवं जिला अधिकारियों को समय समय पर जन आभाव अभियोग की जन सुनवाई की जिम्मेदारी की मोनिटरिंग तथा उदयपुर संभाग में जन सुनवाई की कार्यवाही मे राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान जन सुनवाई अधनियम 2012 के प्रवधानो की पालना सुनिश्चित करने का काम डॉ.बोरीवाल को सोपां गया है। डॉ.बोरीवाल ने बताया कि प्रत्येक स्तरपर लगने वाले जन सुनवाई आभाव अभियोग शिविरों तथा व्यतिगत समस्या के लिए उदयपुर संभाग में हम कार्य करने के लिए संकल्पित है। इस प्रकार की किसी भी समस्या के लिए मे आम आदमी का भागीदार बनना चाहुँगा ओर उसके समय पर काम करवाने मे मुझे खुशी होगी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button