तथ्यात्मक पत्रकारिता से ही प्रशासन के लिए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव: जिला कलक्टर

प्रतापगढ़ में क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन हुआ आयोजित
प्रतापगढ़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) जयपुर, की ओर से प्रतापगढ जिला मुख्यालय पर आयोजित क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, डूंगरपुर की ओर से लगाई गई केन्द्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियो पर प्रदर्शनी का फीता काटकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने उद्घाटन किया।
पत्रकारों के लिए आयोजित सम्मेलन वार्तालाप को मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि तथ्यात्मक पत्रकारिता से जिला प्रशासन के लिए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि मोबाईल के माध्यम से अखबारो में जनहित से जुड़ी समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजा जाता है ताकि उसका तुरन्त समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमो से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाए।
इस अवसर पर मुख्य उपवन संरक्षक हरि किशन सारस्वत ने वन अधिकार अधिनियम 2006 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अधिनियम के तहत अधिकार तो मिले है लेकिन साथ-साथ हमे अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा वन विभाग की और से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की और से 6 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है व प्रतापगढ़ जिले का 6.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा ने मनरेगा सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले रिर्काडेड गीत को सुनाया और मतदान करने की शपथ दिलाई।
श्रम कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबंध है। उन्होंने बताया भारत सरकार ने श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रखी है। उन्होंने बताया निर्माण क्षेत्र से जुड़े ऐसे श्रमिक जो वर्ष भर में 90 दिन मकान के निर्माण क्षेत्र से जुड़े हो वो अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिए 18-60 वर्ष के आयु के व्यक्ति ही पंजीकरण करा सकते है। ये पंजीकरण पांच वर्ष तक वैध रहता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक संगीता कुमारी ने संमेकित बाल विकास योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों, महिलाओं व किशोरियों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे बताया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन सहित बैंक द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत प्रतापगढ़ जिले में 171.80 करोड़ रूपये की राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि 5.5 लाख से अधिक प्रधानमंत्री जनधन खाते इस जिले में खोले गए है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डीप्टी सीएमएचओ डॉ.जगदीप खराड़ी ने स्वास्थ्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजना चला रखी है जिसके तहत 5 लाख रूपये का बीमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना प्रदेश में शिशुओं व मातृ मृत्यु दर में गिरावट आयी है एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिला है। उन्होंने राजस्थान सरकार की निःशुल्क दवां योजना, निःशुल्क जांच योजना तथा मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृष्ण कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा कार्ड सहित कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो चीफ राकेश वर्मा ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ विवेक उपाध्याय ने वर्तमान युग में प्रिन्ट मीडिया के समक्ष चुनौतियां तथा दैनिक नव ज्योति के ब्यूरो चीफ राकेश सोनी ने समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं के सुझाव तथा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नवधा परदेशी ने आमजन तक सरकारी योजना को पहुंचाने में मीडिया के भूमिका के संदर्भ में वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रारंभ में पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक धर्मेश भारती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि इस मीडिया सम्मेलन के आयोजन से पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों के बीच बेहतर समझ और समन्वय स्थापित होने में मदद मिलेगी। उन्हांेने इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से सरकार की नौ साल की उपलब्धियांे व पीआईबी की गतिविधियांे के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने किया। सम्मेलन मे प्रतापगढ़ शहर और जिले के सभी ब्लॉकों तथा कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 70 से अधिक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।