तरुण बारेगामा विद्यार्थी परिषद में नगर महामंत्री मनोनीत

Chautha Samay@ Kapasan News
Kapasan
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीन कार्यकारिणी की घोषणा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कपासन नगर की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रथम सत्र विभाग संयोजक पहलवान सालवी एवं जिला समिति सदस्य ने हपाल सिंह ने लिया विभाग संयोजक पहलवान सालवी ने संगठन के की कार्यशैली व रीति नीति के बारे में बताया एवं परिषद द्वारा महाविद्यालय में संगठन विस्तार एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष में रहना ही विद्यार्थी परिषद की पहली प्राथमिकता है। वित्तीय सत्र में कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नगर मंत्री तरुण बारेगामा नगर सह मंत्री आशीष चंदेल हिंगलाज सिंह निखिल सेन एस एफ डी नगर संयोजक कुनाल बारेगामा सह संयोजक हिमांशु विजय वर्गी एसएफएस संयोजक सुशील कुमावत अभिषेक अनिल प्रजापत एवं नगर छात्रा प्रमुख रितु बारेगामा सह प्रमुख कोमल भट्ट को नियुक्त किए गए जिसमें एसएफडी जिला संयोजक मनोज जी माली कॉलेज इकाई अध्यक्ष धीरज सिंह मनोज जाट अर्जुन सिंह कृष्ण पाल सिंह गोविंद जाट सुमित गहलोत भावेश बारेगामा सोनू प्रजापत जतिन बारेगामा मनीष परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।