नीमच
तिलस्वा घाट में ट्रक हुआ अनियंत्रित ड्राइवर की मौत।

News
सिंगोली ।सिंगोली से 10 किलोमीटर दूर तिलस्वां घाट मार्ग पर आज प्रातः खाद से भरा ट्रक घाट से नीचे उतरते वक्त अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमे ड्राइवर सचिन पिता कंवरलाल भील उम्र 30 वर्ष ग्राम बावली थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश की मौत हो गई हे सिंगोली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली पर लाए,पुलिस ने मर्ग कायम करके आगे की जांच अनुसंधान में लिया है।