नीमच
तिलस्वा महादेव ने की मन्नत पूरी, महिला ने की ऐसी भक्ति, भर आईं लोगों की आंखें ।

Chautha [email protected] news
सिंगोली। ग्राम काकरिया तलाई निवासी भक्त अंजू पति दशरथ धाकड़ द्वारा मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ तिलस्वा महादेव से गाव की खुशहाली सहित अन्य मन्नत मांगी थी जो पूर्ण हो गई।वही भक्त की मन्नत पूरी होने पर काकरीयतलाई की एक भक्त ने काकरीयतलाई से तिलस्वा महादेव तक लोटन यात्रा प्रारंभ की। लोटन यात्रा काकरीयतलाई से तकरीबन 45से 50 किलोमीटर की होकर 8 से 10 दिन में पूर्ण होगी ।
ज्ञात हो कि मेवाड़ के पवित्र मंदिर तिलस्वा महादेव
के कुंड का पानी अमृत के समान है पवित्र जल में किसी भी चर्म रोग को ठीक करने की शक्ति होती है। इसलिए, कई लोग मंदिर में आते हैं और अपनी बीमारियों को ठीक करने के लिए पवित्र कुंड में स्नान करते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में हर साल एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।