तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश जाट मेवदा ने पारी में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया।
भूपालसागर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पारी में कालिका क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें बड़गांव ओर पारी के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें विजेता टीम बड़गांव रही वहीं उपविजेता टीम पारी रही बड़गांव टीम के कप्तान लवकुश वहीं पारी टीम के कप्तान हरीश खटीक रहे पारी किर्क्रेट प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया समापन समारोह में मुख्य अतिथि कपासन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेज जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जी जाट मेवदा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपाल नगर पूर्व सरपंच कैलाश सालवी आयोजन कर्ता एसबीसी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बंजारा अध्यक्षता पारी सरपंच अंबालाल गुर्जर नेकी रामचंद्र गुर्जर पिंटूजी सामरिया सुरेश सालवी किशन खटीक पिंटू साहू हरीश खटीक दिनेश खटीक जगदीश मेघवाल विकास खटीक अनिल खटीक भरत खटीक कैलाश खटीक रमेश भील प्रकाश भील एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।विजेता टीम को 11000 हजार नकद पुरस्कार ओर ट्रॉफी उपविजेता टीम को 5000 नकद पुरस्कार ओर ट्रॉफी मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश जाट के हाथो से पुरस्कार दिया गया एवं उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने एवं खेल जगत में उत्कृष्ट पहचान बनाने की शुभकामनाएं दी।