तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव का समापन

Chautha [email protected] News
कपासन
नगर पालिका कपासन द्वारा संचालित तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव का परंपरा अनुसार ऐतिहासिक महिलाओं की भीड़ के साथ समापन हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणगौर की सवारी गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई।गणगौर की सवारी में महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया।गणगौर पर्व की सवारीया साय 6 बजे तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में पहुंचना प्रारंभ हुई।यह क्रम लगभग एक घंटे तक संचालित रहा। जिसमें महिलाएं सज धज कर नाचते गाते हुए चल रही थी। अलग-अलग क्षेत्रों से गणगौर की सवारी ढोल नगाड़ा पर नृत्य करती महिलाओं के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान पर पहुंची। । इस दौरान नगर पालिका की ओर से आकर्षक विद्युत सजावट सहित डीजे डांस फ्लोर आदि व्यवस्था की गई। महिलाओं ने गणगौर के गीतों घूमर व हिंदी गानों सहित कई राजस्थानी गानों पर जमकर नृत्य किया। गणगौर महोत्सव के आखिरी दिन नगर क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर गणगौर पर्व का जमकर आनंद उठाया। गणगौर महोत्सव के आखरी दिन देर रात तक महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।