चित्तौड़गढ़

तीन दिवसीय शनि मेले में गोरी नागोरी की आकर्षक प्रस्तुति

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
क्षैत्र के प्रमुख शनिधाम शनि महाराज आली के त्रिदिवसीय विशाल वार्षिक मेले का आयोजन।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को मेला रंगमंच पर तूफान म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले भव्य आर्केस्ट्रा प्रस्तुत की गई। जिसका श्रद्धालुओं ने रात्रि तीन बजे तक जमकर आनंद उठाया। नागौर की प्रसिद्ध नृत्यांगना गोरी नागोरी ने हरियाणवी राजस्थानी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शनि महाराज आली के तीन दिवसीय मेले में शनिवार रात्रि को राजस्थान की प्रसिद्ध गोरी नागोरी का कार्यक्रम तूफान म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले आयोजित किया गया। तूफान म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम से पूर्व कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल चौधरी चित्तौड़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री जाट जगपुरा कपासन विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेंवदा उपप्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन प्रकाश जाट उचनार का प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर प्रबन्ध कारिणी के पदाधिकारियों ने ऊपरना पहना कर एवं भगवान शनिदेव का छायाचित्र भेटकर स्वागत किया। अतिथियों ने भगवान शनि देव के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर विधिवत आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शनिवार रात्रि को रंगमंच पर आयोजित गोरी नागोरी की आर्केस्ट्रा के दौरान ग्रामीणों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी। मेला ग्राउंड सहित मुख्य बाजार चौराया तक भीड़ कायम रही।प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपनी निगाहें मेले की व्यवस्थाओं पर बनाए रखी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button