तुर्किया खुर्द में चतुर्थ रक्तदान शिविर आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत तुर्किया खुर्द में जेकेएस क्लब ओर ग्राम पंचायत के तत्वावधान में चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनवाईवी धर्म राज ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पूर्व सरपंच बद्री लाल जाट एव राधेश्याम राव ने सयुंक्त रूप से भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर नर्सिंग अधिकारी संजय जीनगर ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है।आप के द्वारा किये गये रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है। अरुण बाबेल ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में कुल 37 युनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में राकेश आचार्य, भैरुलाल,राजू आचार्य,श्याम लाल, रामेश्वर, मुकेश,नारायण, बद्री लाल, महबूब,लाला राम,नाना लाल,कैलाश, मुकेश, रतन लाल, किशनलाल, सद्दाम, शाहरुख, भूरालाल, अशोक, सोहन लाल एव समस्त ग्राम पंचायतवासी रहे।