तेजस्वनी क्लब ने स्कूल में वितरित किए स्वेटर्स # 1 Super best amazingly

तेजस्वनी क्लब ने स्कूल में वितरित किए स्वेटर्स # 1 Super best amazingly
लायनेस तेजस्वनी क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती शीतलहर शुरू होते ही स्कूल के जरूरतमंद नन्हे मुन्ने बच्चो को ठंड से बचाव के लिए डला किशनपुरा झोपड़िया स्कूल में 31 बच्चो को स्वेटर्स और स्टेशनरी चॉकलेट्स,वितरित की गई।
जयपुर राजघराने की हज़ारों करोड़ की सम्पत्ति पर समझौता, जयमहल-रामबाग पैलेस का भी कोर्ट के बाहर ही हो गया बंटवारा # 1 Super best amazingly
क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी,अध्यक्ष आशू माहेश्वरी,उपाध्यक्ष सुनीता राजोरा,कोषाध्यक्ष प्रेम बाल्दी,स्वर्णलता जैन,कमला रायपुरिया, वेलनटीना जैन इत्यादि सदस्यो ने मिलकर बच्चो को वितरित किए।स्कूल प्रधान जगदीश चंद्र रावत ने सभी क्लब सदस्यो का स्वागत किया अध्यापक विमल कुमार मीणा और कहा कि आपने हमारे एक फोन पर बच्चो के लिए जो सहायता की उसके लिए विद्यालय परिवार आपका आभार और धन्यवाद प्रकट करता है।
डला किशनपुरा के चंद्र प्रकाश जोशी जी ने भी स्वागत कर संस्थापिका वर्षा जी को कहा कि आपकी संस्था जिस प्रकार जरूरतमंदों की इतने लंबे से सहायता करती आ रही जो बहुत ही सरहनीय है।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
तेजस्वनी क्लब ने स्कूल में वितरित किए स्वेटर्स # 1 Super best amazingly