तेज ठंड और घने कोहरे से मचा हाहाकार आलाव बनी सहारा।

Chautha samay@singoli news
Vसिंगोली।नगर में एक बार फिर हाड मास को कंपकंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है विगत 3 दिनों की बात करते हैं तो 3 दिनों में रात का तापमान जहां 7 डिग्री के नीचे आ गया है तो दिन का तापमान 22 डिग्री के आसपास रुक गया है। जनजीवन पूरी तरह से व्यस्त अस्त-व्यस्त है तो वही स्कूली बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करते नजर आ रहे हैं तो परिजन अब बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और परिजनों का कहना है कि बच्चों को इतनी तेज ठंड में सरकार से कुछ राहत मिले और स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जाये जिससे बच्चों को तेज ठंड और घने कोहरे से बचाया जा सके आलम यह है कि ठंड में लोग अपने आपको अलाव जलाकर बचाते नजर आ रहे हैं, विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि 10 मीटर की दूरी का भी दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन तेज ठंड और घने कोहरे ने पूरी तरह सिंगोली को अपनी आगोश में ले रखा है परिजन अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो उनको लगता है अब बहुत तेज ठंड है तो बच्चों को कुछ राहत मिलना चाहिए और जिला प्रशासन से परिजन मीडिया के माध्यम से छुट्टियों को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं तो वही डॉक्टर अब बच्चों और बुजुर्गों को इस टेस्ट ठंड से बचाने की बात कर रहे हैं तो वहीं मौसम विभाग कह रहा है कि आगामी दो-तीन दिनों में मौसम साफ हो जाएगा लेकिन लोगों को अभी तेज ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है।