नीमच

तेज रफ्तार बाइक का बैलेंस बिगड़ा सड़क किनारे लगी चाय की दुकान से जा टकराई ।

Chautha samay @ singoli news
सिंगोली ।सिंगोली में तेज रफ्तार के कारण आए दिन वाहन हादसे होते है जिनमें जनहानि तक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया
बताया जा रहा है कि
बाईक सवार युवक तिलश्ववा चौराहे की ओर से वापस अपने गांव कछाला की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में बाईक चला रहे युवक का बाईक पर से नियंत्रण नहीं रहा और युवक बाईक सहित सडक़ किनारे लगी चाय की दुकान से टकरा गया जिससे वहा खड़ी अन्य बाईक में डेमेज हो गया व बाइक चालक को कोई चोट नहीं आई
गनीमत यह रही उस समय वहा यात्री मौजूद नही थे वरना ज्यादा बड़ी घटना हो सकती थी घटना के बाद वहा काफी संख्या में मौके भीड़ इकट्ठी हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस जवान आरक्षक देवी राम गुर्जर ने मामला संभाल ते हुवे भीड़ को कवर कर युवक को फौरन थाने ले जाया गया,
अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है।

Related Articles

Back to top button