गंगानगर

थर्ड फेज की पोलिंग शनिवार को:सूरतगढ़, पदमपुर व रायसिंहनगर पंचायत समिति में होगा चुनाव, पोलिंग पार्टियां निर्धारित बूथों पर पहुंची

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के थर्ड फेज में शनिवार को जिले के सूरतगढ़, पदमपुर और रायसिंहनगर इलाके में वोटिंग होगी। इसके लिए शुक्रवार सुबह शहर के डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पोलिंग पार्टियों को रवानगी दी गई। इन पोलिंग पार्टियों को कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने सैकिंड ट्रेनिंग के बाद रवाना किया। कॉलेज कैंपस में सुबह से जिले के विभिन्न हिस्सों से आए कर्मचारी जुटने लगे। इन लोगों को पोलिंग बूथ पर बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया तथा साथ ही इन्हें पोलिंग बूथ पर कोविड नियमों की पालना के बारे में भी जानकारी दी गई।

कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण काम है, इसमें आयोग के निर्देशों की पूरी पालना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटर्स के पोलिंग बूथ पर पहुंचने के दौरान मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। एएसपी सहीराम ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त इन्तजाम किए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहेगा। इसके अलावा उडनदस्तें भी रहेंगे, जो निरन्तर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहेंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है। एसपी आनन्द शर्मा, एडीएम भवानी सिंह पंवार, कमला अलारिया, यूआईटी सेक्रेट्री डॉ.हरितिमा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button