थाना अरनोद का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वांछित ईनामी अपराधी वसीम खां पठान को किया गिरफ्तार

थाना अरनोद का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वांछित ईनामी अपराधी वसीम खां पठान को किया गिरफ्तार
( पुलिस थाना अरनोद की कार्यवाही ) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में थाना अरनोद के सक्रिय ईनामी अपराधी उदघोषणा आदेश अनुसार अजयसिंह पु.नि. थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में थाना अरनोद की टीम द्वारा थाना सर्कल के फरार एवं वांछित अपराधीयों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.01.2022 को थाना अरनोद के सक्रिय वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वसीम खां पिता इस्माईल उर्फ पुना उम्र 35 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ द्वारा जारी आदेश उदघोषणा की पालना मे अभियुक्त वसीम खां पिता इस्माईल उर्फ पुना उम्र 35 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को पुलिस अरनोद के प्रकरण संख्या 110 / 2020 धारा 8 / 21.29 एनडीपीएस एक्ट में सक्रिय टोप टेन ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर वसीम खां को बंदी बनायेगा या बंदी करवायेगा उसे 2000 / -रू की राशी से पुरूषकृत किया जावेगा ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की उदघोषणा आदेश की पालना में दिनांक 19.01.2022 को अजयसिंह राव पु.नि. द्वारा थाना अरनोद के सउनि रमेशचन्द्र कानि नरपतसिंह , नरेन्द्र कुमार पाटीदार , चालक जगपालसिंह द्वारा ईनामी फरार वाछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर वसीम खां पिता इस्माईल उर्फ पुना उम्र 35 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को वनपुरा नाके से दिनांक 19.01.2022 को डिटेन कर लाये जिसे बाद पुछताछ प्रकरण में गिरप्तार किया गया अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में है अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
कार्यवाही टीम का नाम : 1 . 2 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त : – वसीम खां पिता इस्माईल उर्फ पुना उम्र 35 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ 0 अजयसिंह राव पुनि पुलिस थाना अरनोद रमेशचन्द्र सउनि पुलिस थाना अरनोद ( विशेष भुमिका ) 3 . नरपत सिंह कानि न 547 पुलिस थाना अरनोद 4 . नरेन्द्र कुमार पाटीदार कानि न 270 ( विशेष भुमिका ) 5. जगपालसिहं चालक कानि 826 ( विशेष भुमिका ) ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ