थाना अरनोद पर आबकारी अधिनियम के 32 प्रकरणों का मालखाना निस्तारण किया

थाना अरनोद पर आबकारी अधिनियम के 32 प्रकरणों का मालखाना निस्तारण किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार मालखाना निस्तारण अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में अजयसिंह राव पुनि थानाधिकारी थाना अरनोद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कि जाकर थाना अरनोद पर दर्ज आबकारी अधिनियम मे प्रकरणो का मालखाना निस्तारण हेतु न्यायालय से निस्तारण के आदेश प्राप्त कर 32 प्रकरणों में जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ की मौजूदगी में मालखाना का निस्तारण करवाया गया ।
पुलिस टीम 1. अजयसिह पु नि थानाधिकारी थाना अरनोद 2. जयसिह हैड कानि न 342 थाना अरनोद 3. मोहनलाल कानि न 576 थाना अरनोद ( विशेष भुमिका ) 4. हिरालाल कानि न 666 थाना अरनोद ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )