प्रतापगढ़

थाना अरनोद पर नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रको मे भरे 33 पशुधन ( गौवंश ) को मुक्त करा 4 अभियुक्तोगणो को किया गिरफतार

थाना अरनोद पर नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रको मे भरे 33 पशुधन ( गौवंश ) को मुक्त करा 4 अभियुक्तोगणो को किया गिरफतार

( पुलिस थाना अरनोद की कार्यवाही ) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में अजयसिंह पु.नि. थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में थाना अरनोद की टीम द्वारा आज दिनांक 21.01.2022 को नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रकों में ठुस ठुस कर भरे 33 गौवश को जब्त कर 4 अभियुक्तो को गिरफतार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के आदेश की पालना में दिनांक 21.01.2022 को सउनि रामावतार मय जाप्ता कानि मोहनलाल , महिला कानि बिमला नाकाबन्दी थाने के सामने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी दौराने चैकिंग समय 05.30 ए एम पर एक ट्रक जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर पीबी 46 एच 9815 जिसके आगे अशोक लिलेण्ड लिखा हुआ हो उपर तिरपाल से ढका हुआ तेज गति से प्रतापगढ़ की तरफ से आती हुई नजर आई जिसको सउनि मय जाप्ता ने रुकवाने हेतु ईशारा किया मगर ट्रक चालक ने और तेज गति में चला भगाने लगा जिसको तहसील गेट के सामने बेरिकेट्स लगा कर रुकवाई जाकर सउनि मय जाप्ता ने ट्रक के चारो और घेरा देकर चालक व परिचालक डिटेन कर चालक एवं परिचालक से अपना नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम हरप्रीतसिंह पिता गुरपेजसिंह जाति सरदार जाट उम्र 35 साल निवासी तलबण्डी राय दादु थाना अजनाला जिला अमृतसर पंजाब व परिचालक जीतसिह पिता नरेन्द्रसिह जाति मजबीर सिख उम्र 32 साल निवासी जीठा थाना मजीठा जिला मजीठा पंजाब का होना बताया जिनको ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर पीबी 46 एच 9815 अंकित हो ट्रक में कोई को बॉडी के उपर रस्सीयो से बाघ रखा है एक साईड रस्सी को खोल कर अन्दर देखा तो अन्दर ट्रक की बॉडी में ट्रक मे कुल 16 छोटे व बड़े बैल जिन्दा गौवशं मिला ठुस दुस कर निर्दयतापूर्वक गौवश भरा हुआ मिला । गोवश को निर्दयता पुर्वक दुस ठुस कर भरना व राज्य की सीमा से बाहर परिवहन करना प्रकरण संख्या 31 / 2022 धारा धारा 3,56.89 गावश अधिनियम 1995 व 6 ( ए ) संशोधन अधिनियम 2019 व 11 ( 3 ) घ पशु कुरता अधिनियम 1960 मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है । अवैध वस्तु होने के के बारे पुछा तो कुछ नहीं होना बता कोई सतोषप्रद जवाब नहीं दिया तिरपाल प्रकरण में गिरफतार अभियुक्तगणो के नामः ट्रक चालक हरप्रीतसिह पिता गुरपेचसिह जाति सरदार जाट उम्र 35 साल निवासी तलबण्डी राय दादु थाना अजेय नाला जिला अमृतसर पंजाब परिचालक जीतसिह पिता नरेन्द्रसिह जाति मजबीर सिख उम्र 32 साल निवासी जीठा थाना मजीठा जिला अमृतसर पंजाब पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के आदेश की पालना में आज दिनांक 21.01.2022 को हैड कानि शंकरलाल मय जाप्ता कानि रूपलाल व जीप सरकारी चालक कानि जगपालसिह नागदेडा चौराये पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी ।

दौराने चेकिंग समय 08.40 ए एम पर एक ट्रक जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर एचपी 97 5173 हैड कानि मय जाप्ता रूकवाने हेतु ईशारा किया मगर ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने लगा जिसको घेरा देकर ट्रक के सामने बेरिकेट्स लगा कर रुकवाई जाकर हैड कानि मय हमराह जाप्ता ने ट्रक के चारो और घेरा देकर चालक व परिचालक डिटेन कर चालक एवं परिचालक से अपना नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम जसबीरसिह पिता जगतारसिंह उम्र 33 साल जाति मजबी सिख निवासी छिनाकरण सिह थाना अजनाला जिला अमृतसर पंजाब व परिचालक लवनीशसिह पिता परमजीतसिह उम्र 22 साल निवासी अजनाला थाना अजनाला जिला अमृतसर पंजाब का होना बताया तिरपाल को बॉडी के उपर से खोलकर देखा तो अन्दर ट्रक की बॉडी में ठुस ठुस कर निर्दयतापूर्वक गौवश भरा हुआ मिला ट्रक में कुल 17 छोटे व बड़े बैल जिन्दा गाँवश मिला गौवंश कुल 17 बैल का पशु चिकित्सक अरनोद को मौके पर बुलाया जाकर स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया बाद कार्यवाही प्रकरण संख्या 32 / 2022 धारा धारा 3,5,6,8,9 गौवश अधिनियम 1995 व 6 ( ए ) संशोधन अधिनियम 2019 व 11 ( 3 ) घ पशु कुरता अधिनियम 1960 में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

प्रकरण में गिरफतार अभियुक्तगणो के नामः ट्रक चालक छिनाकरण सिह थाना अजनाला जिला अमृतसर पंजाब परिचालक लवनीशसिह पिता परमजीतसिह उम्र 22 साल निवासी अजनाला थाना जसबीरसिह पिता जगतारसिह उम्र 33 साल जाति मजबी सिख निवासी अजनाला जिला अमृतसर पंजाब मय जाप्ता कानि मोहनलाल न 576 व कार्यवाही टीम का नामः 1. सुरजमल एसआई पुलिस थाना अरनोद 2. रामावतार सउनि पुलिस थाना अरनोद 3. मोहनलाल कानि न 576 पुलिस थाना अरनोद 4. महिला कानि बिमला न 473 पुलिस थाना अरनोद 5. हैड कानि शंकरलाल न 524 पुलिस थाना अरनोद 6. जगपालसिहं चालक कानि 826 पुलिस थाना अरनोद रूपलाल न 661 पुलिस थाना अरनोद 7 . 8. नरपत सिंह कानि न 547 पुलिस थाना अरनोद डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button