थाना हथुनिया का सक्रिय वांछित अभियुक्त फिरोज खां को गिरफतार किया गया

थाना हथुनिया का सक्रिय वांछित अभियुक्त फिरोज खां को गिरफतार किया गया
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं ऋषिकेश मीणा वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में मधु कंदर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 140 / 2021 धारा 354 बी , 452 , 376 भादस मे वांछित थाना हथुनिया का सक्रिय वांछित अभियुक्त फिरोज खां को गिरफतार किया गया
( पुलिस थाना इथुनिया की कार्यवाही )
दिनांक 10.12.2021 को प्रार्थीया ने आरोपी फिरोज खां पिता मीरबाज खां पठान मुसलमान निवासी हथुनिया के खिलाफ उसके घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर छेडछाड़ करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश की ।
रिपोर्ट प्रकरण संख्या 140 2021 धारा 354 बी , 452 , भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया अनुसंधान से प्रार्थीया के साथ बलात्कार करने की पुष्टि होने पर प्रकरण जुर्म धारा 376 भादस का इजाफा किया गया । अभियुक्त फरोज खां पिता मीरबाज खां पठान मुसलमान उम्र 31 साल निवासी मस्जिद के पास हथुनिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया गया । 04 05 06 निवासी मस्जिद के पास हथुनिया प्रकरण में नामजद अभियुक्त फिरोज खां पिता मीरबाज खा पठान मुसलमान उम्र 31 थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ थाना हथुनिया का वर्तमान संकिय वांछित अभियुक्त होकर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हो रखे थे अभियुक्त फिरोज खां घटना के बाद से ही अपनी सकुनत से फरार हो गया था जिसको काफी प्रयासों के बाद हथुनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 05.01.2022 को गिरफतार किया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता फिरोज खां पिता मीरबाज खां पठान मुसलमान उम्र 31 साल निवासी मस्जिद के पास हथुनिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ ।
अभियुक्त का सजायाबी रिकार्ड निम्न है अभियुक्त फिरोज खां खिलाफ देखने रिकार्ड थाना हाजा से निम्न प्रकरण दर्ज है । क.स. प्रकरण संख्या व पुलिस थाना हथुनिया नाम थाना 111/09 थाना हथुनिया 110/12 थाना हथुनिया 143 / 12 थाना हथुनिया 102/13 थाना हथुनिया 171/14 थाना हथुनिया 46/18 थाना हथुनिया गठीत पुलिस टीम 3. दिलीप कुमार कानि 4. महेन्द्र कानि 27 5. राजेश कानि . जर्म धारा 41 , 42 वन अधिनियम 447 34 भादस 41 42 वन अधिनियम 147,148 , 149 , 341 , 323 , भादस 341 , 323 , 506/34 भादस 341,323 , 34 भादस 1. मधु कवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया 2. भंवरलाल सउनि 461 l ( 92 ) 0 वि.वि. नतीजा न्यायालय में पेश