दक्षता मंथन बैठक का आयोजन

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन
निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा चाष्टा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ . राम सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया । प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम की प्रगति के तहत शिक्षक अभिभावक परिषद ,दक्षता मंथन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्र छात्रा की अध्ययन प्रगति पर चर्चा करते हुए , योजनाओं पर चर्चा की गई ।तथा विद्यालय के शैक्षिक ,सह शैक्षिक विद्यालय विकास ,आधार जनाधार अपडेशन,आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।इस बैठक में समस्त ग्राम के अभिभावक सदस्य एसएमसी सदस्य उपस्थित के साथ माता-बहिने उपस्थित रही । तथा विद्यालय के दिलीप सिंह गहलोत ,श्याम लाल भील , छात्र अध्यापिका के रूप में काली कुमावत उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन रामनिवास चौधरी ने किया ।