चित्तौड़गढ़

दरगाह दिवाने शाह में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर पिम्स हॉस्पिटल उमरडा उदयपुर की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमे 555 लोगो की जाँच कर दवाईया वितरित की गई।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय की भावना से वक्फ कमेटी व पिम्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान मे गुरूवार प्रातः 9 बजे से 2ः30 बजे तक के इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे धमेन्द्र टांक के नेतृत्व मे न्यूरोफिजिशियन डॉ. राजेश खोइवाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश स्वर्णकार, पीडियाट्रिशन डॉ. राहुल खत्री, साईकेट्रिस्ट डॉ. बी.के. पुष्प, फिजिशियन डॉ. मनोज, ई.एन.टी. सर्जन डॉ. सिन्धी नबील, टी.बी. चेस्ट फिजिशियन डॉ. प्रियान्शु, डर्मोटोलॉजिस्ट डॉ. निलिमा, गाइनोक्लॉजिस्ट डॉ. कविता, ऑफ्थेल्मोलॉजिस्ट डॉ. अन्शुल, जनआधार प्रभारी डॉ.जावेद अशरफी, डॉ. तनवीर खाँ अशरफी के साथ 50 पिम्स हॉस्पिटल के स्टॉफ ने निःशुल्क जाँच कर दवा दी।शिविर मे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ, वक्फ कमेटी सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी, सैयद अख्तर अली, अशफाक तुर्किया, असलम शैख, हाजी जैनुलहसन, हाजी अर्ब्दुरहमान मंसूरी, पार्षद महबूब शाह, पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून, मजहर हुसैन के साथ ही दीवाना शाह मा.वि. का स्टॉफ, दरगाह कर्मचारी व कई गणमान्य नागरिको ने इस केम्प को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button