दस बजे तक दस प्रतिशत पोलिंग:सुबह से पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे वोटर्स, पॉलिटिकल पार्टियां रख रहीं हर वोट पर नजर, रायसिंहनगर में ईवीएम हुई खराब

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के थर्ड फेज की पोलिंग शनिवार को शुरू हुई। इस फेज में सूरतगढ़, पदमपुर और रायसिंहनगर पंचायत समिति में चुनाव शुरू हुआ। सुबह साढ़े सात बजे वोटिंग शुरू हुई। सुबह दस बजे तक दस प्रतिशत वोटर्स वोट डालने के लिए पहुंचे। रायसिंहनगर पंचायत समिति की कुछ ग्राम पंचायतों में सुबह ईवीएम खराब होने से वोटर्स को कुछ समय इंतजार करना पड़ा। हालांकि उसी समय इन ईवीएम को बदल भी दिया गया। रायसिंहनगर के गंगूवाला, 11 टीके, 32 पीएस, लिखमेवाला, 43 पीएस और तीस पीएसए में सुबह इवीएम में कुछ तकनीकी खराबी के चलते इसे बदलना पड़ा। इसके अलावा अन्य पंचायत समितियों में वोटिंग सामान्य रही। पहली बार वोटिंग करने वालों में वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा।
सुबह धुंध में मतदान प्रतिशत रहा कम
सुबह धुंध के चलते मतदान प्रतिशत कम रहा लेकिन बाद में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी। पदमपुर में सुबह दस बजे तक 13 प्रतिशत, रायसिंहनगर में आठ प्रतिशत तथा सूरतगढ़ में नौ प्रतिशत वोटर्स वोट डालने पहुंचे। सुबह दस बजे तक दस प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कर ली थी। दस बजे तक 37761 वोटर्स ने वोट दे दिया था। पदमपुर में 13275, रायसिंहनगर में 10025 और सूरतगढ़ 14461 वोटर्स ने वोट डाले।
वोटर्स तो वोट देने पहु्ंचे ही पॉलिटिकल पार्टियों ने भी पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर कैंप लगा रखे थे। ये लोग वोटर्स से लगातार उनके कैंडिडेट के पक्ष में वोटिंग का आग्रह कर रहे थे। गांव की गलियों में धूप खिलने के साथ रौनक बढ़ने लगी। पॉलिटिकल पार्टियों के समर्थक हर वोट पर नजर रखे थे। किसी भी इलाके में कम वोटिंग का पता लगने पर वे उन इलाकों से लोगों को वोट देने के लिए आग्रह करते दिखे।