होम

दिगम्बर फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुई लूट का 24 घन्टें में पर्दाफाश, पुलिस थाना जावद की कार्यवाही | The News Day

पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेष एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री अजित तिवारी के मार्गदर्शन तथा प्रभारी इन्चार्ज थाना जावद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.01.2022 को दिन दहाडें अठाना के पास दिगम्बर फायनेंस कर्मचारी के साथ रूपयें 23,919/- रूपयें की लूट का पर्दाफाश करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 04.01.2022 को फरियादी अर्जुन पिता गोपाल जी मेघवाल उम्र 23 साल निवासी तुमडा द्वारा पुलिस थाना जावद पर आकर रिपोर्ट की गई कि मैं दिगम्बर फायनेंस कम्पनी नीमच में एक माह से फिल्ड आफिसर के पद पर होकर नौकरी कर रहा हुँ। आज में मेरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-44-एमयू- 6938 से सुविधा कम्पनी के सदस्यों से रूपयंे की किस्त लेने के लिए ग्राम बावल गया था। बावल से 10 सदस्यों से कुल रूपयें 23919/- किश्त लेकर पेंट की जेब मे रख बावल के मेम्बरांे के किस्त के कुल रूपयो 23919 रूपयें एंव मेरा पर्स जिसमे 1000/- रूपये नगद व आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड व पाँच एटीएम आदि मेनं मेरे पीठू बेग मे रख कर पीठू बेग को पीठ पर लटका कर अठाना से करीब 12.40 बजे दिन मे जावद के लिए रवाना हो गया । अठाना से आगे प्रेमचन्द्र चैधरी अठाना वाले के खेत के बरगद के पेड़ के पास पहुंचा था कि मेरे पीछे से एक मोटर सायकल से दो व्यक्ति आये तथा मेरे पास दाहिने साईड से आकर मोटर सायकल चालक ने मेरे से बोला कि गाड़ी रोक व मेरे पीछे तरफ सिर मे मुक्के की मारी जिसके कारण मेने गाड़ी रोक दी। मेरे पीठ पर लटका पीठू बेग जिसका रंग काला जिस पर अंग्रेजी मे अमेरिकल टुरिस्ट लिखा है। और जिसके अन्दर 23919 रूपये एंव मेरा लाल रंग का पर्स जिसमे 1000 रूपये नगद व आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, व मेरा तथा मेरे परिवार के सदस्यो के कुल पाँच एटीएम रखे है। जो मेरे से वह दोनो व्यक्ति छिन कर उनकी मोटर सायकल से अठाना तरफ भाग गयंे। उक्त घटना पर से पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 13/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिन दहाड़ें हुई इस घटना को गभीरता से लिया जाकर अअपु जावद एवं प्रभारी इन्चार्ज थाना जावद को प्रकरण को ट्रेस कर लुटा गया मश्रुका बरामद करने के निर्देश दिये गये। अअपु जावद श्री अजित तिवारी द्वारा पुलिस टीम को लगाया गया, पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए *04 आरोपियों क्रमशः 1. सुरेश पिता सीताराम कीर उम्र 20 वर्ष निवासी कल्याणपुरा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तौडगढ 2. राहुल पिता नानूराम कीर उम्र 20 वर्ष निवासी कल्याणपुरा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तौडगढ़ 3. सनन उर्फ पूरन पिता मदनलाल कीर उम्र 24वर्ष निवासी कीरपुरा कला थाना जावद जिला नीमच एवं 4.कमल उर्फ कमलेश पिता सूरजमल कीर उम्र 21 वर्ष निवासी कीरपुरा कला थाना जावद जिला नीमच* को पकड़कर पूछताछ करते उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं फरियादी से लूटी गई राशि में से 23,000/- रूपयें, फरियादी का पर्स, आधारकार्ड, पेनकार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड बरामद किये गये।
*उल्लेखनीय भूमिका* – उक्त महत्वपुर्ण सफलता में उ.नि. एन.एस.चन्द्रावत, उ.नि. पी.एन.गिरवाल, उ.नि. छबिनाथ सिंह , स.उ.नि. बी.एस बिसेन,स.उ.नि.पी.एल.चैहान, स.उ.नि. डी.एस.सोलंकी, प्र.आर. सौरभ सिंह ,प्र.आर. लक्ष्मीनारायण शर्मा , प्र.आर. चितरंजन पाण्डेय, प्र.आर.गिरीराज, प्र.आर.अजय, प्र.आर.प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) आर. रविन्द्र ,आर.विक्रम ,आर.रामनारायण आर.धीरज आर.निखलेश आर.कमल, आर. लखनप्रताप सिंह (सायबर सेल), आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल), म.आर.अंतिम कुँवर, म.आर.कान्ता की मुख्य भुमिका रही।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button