दिल से डांडिया उत्सव कार्यक्रम पहुंचा ऊंचाइयों पर

दिल से डांडिया उत्सव में विधायक रामलाल मीणा व श्री राम जन जागरण सेवा समिति रही मुख्य अतिथि ।
प्रतापगढ़ , डांडिया उत्सव कार्यक्रम को मिला अपार समर्थन । प्रतापगढ़ के कुंडलपुर नगरी में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक दिल से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न ।
डांडिया कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रतापगढ़ के विधायक रामलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे व श्री राम जन जागरण सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य शुभम चंडालिया ,हेमंत वैष्णव, गोपाल मोदी ,शेलू शर्मा ,अर्जुन धोबी राकेश मेनारिया विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे । अवसर पर दिल से डांडिया कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ विधायक रामलाल जी मीणा व विशिष्ट अतिथि श्री राम जन जागरण सेवा समिति के पदाधिकारियों का उपर्णा पहना कर स्वागत किया । दिल से डांडिया कार्यक्रम में आखिरी दिन लोगों ने जमकर डांडिया खेला व नृत्य किया । दिल से डांडिया उत्सव कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा अच्छा गरबा नृत्य करने वाले प्रथम द्वितीय व तृतीय ग्रुप को मुख्य अतिथि रामलाल मीणा व विशिष्ट अतिथि श्री राम जनजागरण सेवा समिति के सानिध्य में पुरस्कृत किया गया । इस दिल से डांडिया कार्यक्रम में प्रतिदिन 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों व गरबा नृत्य व डांडिया प्रतिभागियों को सबसे बेस्ट प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले को विभिन्न प्रायोजकों द्वारा पुरुष्कृत किया गया । डांडिया आयोजक समिति द्वारा स्वयं सेवा संस्थान प्रतापगढ़ ,गौ रक्षा हिंदू दल संस्थान, प्रतापगढ़ श्रीराम जन जागरण सेवा समिति संस्थान , सार्थी सेवा संस्थान प्रतापगढ़ , किन क्षेत्रों में अपना जन सहयोग व जनता के दुख दर्द में शामिल होने वाली संस्थानों का सम्मान किया गया ।प्रतापगढ़ के कार्तिकेय फर्नीचर ,जैन डेकोरेट एंड साउंड व श्रीजी फार्मा द्वारा दिल से डांडिया का आयोजन किया गया । आयोजक समिति द्वारा पुलिस प्रशासन , सभी सहयोग करने वाले संस्थानों वह सभी धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार प्रकट किया । इस अवसर पर दिल से डांडिया के आयोजन समिति द्वारा कहा गया कि अगले वर्ष फिर दिल से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको और भव्य रुप दिया जाएगा। इस अवसर पर दिल से डांडिया उत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रतापगढ़ जिले की जनता व शहर की जनता का और प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, विधायक रामलाल मीणा ,जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ,प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ,प्रतापगढ़ जिला पुलिस प्रशासन व सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।