दिल से डांडिया उत्सव ने प्रथम दिवस में ही लिया भव्य रूप ।

प्रतापगढ़ के तिरंगा चौराहे पर स्थित कुंडलपुर में फिर से दिल से डांडिया उत्सव के आयोजन ने लिया भव्य रूप। दिल से डाडियां उत्सव के प्रथम दिवस पर प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी व रोहित कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रोहित जैन के मुख्य आतिथ्य व जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा व सारथी सेवा संस्थान के आशा टाँक ,डॉ विजय श्री कृष्णा आदि के आतिथ्य में आदिशक्ति जगदंबा मैया की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर आरती कर के दिल से डांडिया उत्सव 2022 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का डांडिया उत्सव 2022 के आयोजक समिति द्वारा सम्मान किया गया । डांडिया उत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिवस पर मुख़्य अतिथि रोहित कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के रोहित जैन द्वारा सुंदर ड्रेस अप अच्छा गरबा नृत्य करने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार के रुप में सोने का सिक्का व द्वितीय पुरस्कार चांदी का सिक्का और सार्थी सेवा संस्थान द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण व प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया गया । डांडिया उत्सव के प्रथम दिवस पर शहर की जनता ने डांडिया उत्सव का आनंद लिया ।