दीवाना शाह दरगाह कपासन मे सर्वधर्म विवाह सम्मेलन आयोजन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
स्थानीय हजरत दीवाना शाह दरगाह कपासन मे सर्वधर्म सम्मेलन आयोजन किया गया।
सिलवाटान विकास सेवा समिति भीलवाड़ा सयोजन मे आयोजित सर्वधर्म विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रफीक सिलावट एवं सलमा बानू की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। दरगाह शरीफ परिसर मे आयोजित सम्मेलन मे 11 जोड़े विवाह बन्धन मे बंधे। जिसमे पांच जोडो का मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार निकाह सम्पन्न करवाया गया एवं छः जोडो ने हिन्दु रितिरिवाज के अनुसार अहमद कबीर मन्दिर मे पंडित ने फेरे सम्पन्न करवाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीलाशंकर मेघवाल, अंजुमन सदर अशफाक तुर्किया, नगरपालिका उपाध्यक्ष सेयद एजाज अली, वक्फ कमेटी सदस्य सैयद अखतर अली बुखारी, पूर्व अंजुमन सैकेट्री मुमताज अली, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष राबिया खान, जावरा जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सानिया खान, जिला वक्फ कमेटी उपाध्यक्ष मजर हुसैन थे। 11 जोडो के आयोजित विवाह सम्मलन मे कोमी एकता की मिसाल गंगा जमनी तहजीब एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र का नजारा देखने का मिला। कार्यक्रम मे सभी अतिथियों का मेवाडी पगडी, साफा पहनाकर, साल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व पार्षद गुड्डू खान ने किया एवं सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया।