गंगानगर

दुकान पर मिले फर्जी ट्रेडमार्क वाले थान:सूरतगढ़ रोड पर दुकान पर हुई कार्रवाई, टैक्सटाइल कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने दी थी शिकायत

Chautha [email protected] News
शहर के सूरतगढ़ रोड पर न्यू क्लॉथ मार्केट की एक दुकान पर एक ब्रांडेड कंपनी के मार्के वाले 122 थान मिलने का मामला सामने आया है। इस दुकान पर कंपनी के मार्के वाला कपड़ा बिकने की शिकायत मिली थी। कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने इस संबंध में थाने में शिकायत की थी। इस पर सब इंस्पेक्टर चंद्रभान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
भीलवाड़ा से मंगवाया कपड़ा
इस संबंध में रेंमंड कंपनी के प्रतिनिधि मोहम्मद आकिब गफूर ने रिपोर्ट दी थी। उसका कहना था कि वह रेमंड कंपनी को रिप्रेजेंट करता है। उसकी कंपनी के मार्के वाला माल श्रीगंगानगर के बाजार में आ रहा है। जिस दुकान पर यह कपड़ा बिकने की शिकायत मिली है। उस पर उनकी कंपनी का माल सप्लाई नहीं होता है। इस पर एसआई चंद्रभान ने मौके पर दबिश दी। मौके पर मिड्‌ढा टैक्सटाइल का मालिक मनोज मिड्‌ढा मिला। मनोज मिड्‌ढा से पूछताछ की तो उसने अपनी दुकान में रेमंड का कपड़ा होने की जानकारी दी। जब जांच की तो 122 थान कपड़ा मौके पर मिला। इस पर रेमंड का मार्का लगा था जबकि कंपनी इस दुकान पर सप्लाई ही नहीं देती है। दुकान मालिक ने बताया कि वह यह कपड़ा भीलवाड़ा से मंगवाता है। अब इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। एसआई चंद्रभान ने बताया कि मौके से कपड़ा जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button