दुकान से टायर टयुब चोरी करने के मामले में 01 और आरोपी गिरफतार

दुकान से टायर टयुब चोरी करने के मामले में 01 और आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चोरी व लूट की वारदातो पर अकुश लगाने के अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 233 / 2022 धारा 379 भादस में दिनांक 15.05.2022 को अभियुक्त तेजराम पिता रमेश मीणा उम्र 30 साल निवासी नायाखेडी थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया जिससे पुछताछ जारी है ज्ञात रहे कि इसी प्रकरण में दिनांक 11.05 . 2022 को अभियुक्त चंद्रशेखर पिता भगवती लाल कुमावत उम्र 30 साल निवासी भैसाना तहसील जावरा जिला रतलाम हाल नाकोडा नगर थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार कर अभियुक्त से टायर व टयुब बरामद किये जाकर बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भीजवाया गया था ।
प्रार्थी जय कुमार पिता नरेन्द्र कुमार शाह उम्र 45 वर्ष निवासी पीएनबी बैंक के सामने प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 03.05.2022 को रात्रि करीबन 8.30 9.00 बजे के आस पास मेरे गोदाम टायर ट्युब व आटो पार्टस का पिजारों की टाल प्रतापगढ़ में स्थित है उक्त गोदाम से टायर ट्युब का कटटा चोरी कर ले जाते हुवे अरावली ट्रार्सपोर्ट पर काम करने वाला तेजा पिता रमेश मीणा निवासी नायाखेडी थाना प्रतापगढ़ को बबलु मोहम्मद शरीफ ने ले जाते हुवे पकड़ा व पुछा कि माल कहा ले जा रहा है जिस पर तेजा मीणा ने बताया कि सेठ ने बोला है सप्लाई करने ले जा रहा हु । उसके बाद तेजा कटटा छोड़कर भाग गया उक्त बात मुझे बबुल मो शरीफ ने बताया जिस पर मैं गोदाम में गया तो गोदाम में से काफी मात्रा में टायर ट्युब व सामान चोरी हुआ है तेजा मीणा काफी समय से उक्त वारदात कर रहा है तेजा मीणा के साथ और कोई अन्य व्यवति हो सकता है रिपोर्ट करता हु कानुनी कार्यवाही कराना फरमावे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 233 / 2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । .
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – दिनांक 15.05.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की प्रकरण में वांछित एक और अभियुक्त तेजराम पिता रमेश चंद्र मीणा निवासी नायाखेड़ी थाना प्रतापगड कृषी मण्डी में आया हुआ है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त तेजराम पिता रमेश मीणा उम्र 30 साल निवासी नायाखेडी थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को डिटेन किया जाकर अभियुक्त से मनावैज्ञानिक व आधुनिक तरीक से पुछताछ की गई तो काफी समय से चंद्रशेखर के साथ मिलकर प्रार्थी के गोदाम से टायर व ट्युब के बंडल एवं साईकिल चोरी करना स्वीकार किया । अभियुक्त तेजराम मीणा को न्यायालय में पेश किया जाकर पिसी रिमाड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता तेजराम पिता रमेश मीणा उम्र 30 साल निवासी नायाखेडी थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० 2 . मोहनलाल हैड कानि 364 3 . गोविंद कानि 747 4 . मुकेश कुमार कानि 372 पुलिस थाना प्रतापगढ़ ।