दुग्गड़ भारत ऑटो मोबाईल संघ के अध्यक्ष मनोनित हुए।

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन
दुग्गड़ भारत ऑटो मोबाईल संघ के अध्यक्ष मनोनित हुए।
भारत ऑटो मोबाईल संघ कपासन की कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को स्थानीय हिरो शोरुम पर सम्पादित हुई। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अभिषेक दुग्गड़ को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया तथा बैठक मे प्रतिमाह पुर्णिमा के दिवस अवकाश रखने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिष्ठान पर रेट लिस्ट लगाने एवं उनके अनुसार ही राषि लेने सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा करते हुऐ निर्णय लिये गये।
नवमनोनित अध्यक्ष अभिषेक दुग्गड़ ने नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुऐ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद अयुब भिस्ती, कोषाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी पद पर मधुसुदन कुमावत, महामंत्री पद पर मनीष उपाध्यक्ष, मोहम्मद शरीफ, फरीद, राजकुमार लौहार, बबलु न्याति, मोनू उपाध्याय, सचिव पद पर मोहम्मद जाकीर, मोहम्मद रईस, मोहम्मद अयुब, मोहम्मद सईद, मोहम्मद मुकदर, मोहम्मद जाकीर पठान, सलाहकार पद पर पुखराज खाब्या, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, श्यामलाल लौहार, सद्दाम, प्रहलाद सौमानी को मनोनित किया।