प्रतापगढ़

दुष्प्रभावों से बचाती है युनानी चिकित्सा- राजेश नायक ,दो दिवसीय युनानी चिकित्सा शिविर में आठ सौ से अधिक रोगी लाभान्वित हुए

प्रतापगढ़। राजकीय युनानी चिकित्सा निदेशालय एवं माउण्टेन ड्रेगन सिक्यूरिटी सर्विसेज प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में शहर के वाटर वर्क्स रोड के अमन नगर में आयोजित दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का समापन अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रहलादसिंह ने की। अतिथियों का माउण्टेन ड्रेगन सिक्यूरिटी सर्विसेस प्रा.लि. की ओर से प्रतापगढ़ शाखा अध्यक्ष अय्युब खान, अलताफ अली, और शाकिर हुसैन समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ जिला अध्यक्ष रियाज अहमद एवं प्रबंध निदेशक युनुस खान एवं युनानी चिकित्सा शिविर प्रभारी चिकित्सक जीनत परवीन आदि ने स्वागत किया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि युनानी चिकित्सा प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इसके जरीये कई असाध्य रोगों पर विजय पाई जा सकती है। इस पद्धति के माध्यम से धीरे लेकिन स्थाई तौर पर रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर नायक ने शिविर का अवलोकन कर चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से दवाईयों एवं रोगियों के पंजीयन संबंधी जानकारी लीें। इस दौरान उन्होंने शिविर के आयोजक अय्युब खान को इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यो में संस्थान की भागीदार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर प्रभारी डाक्टर जीनत परवीन ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के प्रथम दिवस तकरीबन 350 एवं शिविर के अंतिम दिवस 445 रोगियों की जांच कर दवाईयां वितरीत कि गई। शिविर में चिकित्सक अनवारूल हक, ज्योति रैदास, निर्मला अंतरा देवी की सेवाएं सराहनीय रही।
गौरतलब है कि शहर में तकरीबन 7 दशक पूर्व युनान चिकित्सालय की स्थापना सदर बाजार में एक निजी भवन में संचालित किया जा रहा था। लेकिन कुछ लोगों की स्वार्थपारिता के चलते जिला प्रशासान से मिलीभगत कर चिकित्सालय को शहर से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर आबादी से दूर एक अस्थाई राजकीय भवन में स्थानान्तरीत कर दिया है। जहां रोगियों का पहुंचना आसान नहीं है। चिकित्साधिकारी जीनत परवीन एवं शिविर में उपचार कराने आए रोगियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से चिकित्सालय को शहर के बीच संचालित कराने की मांग भी की गई।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button