देवगढ़ कस्बे में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में बच्चों लगाया covid-19 का टीका

देवगढ़ कस्बे में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में बच्चों
लगाया covid-19 का टीका।
प्रतापगढ़ जिले के
देवगढ़ कस्बे में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्कूल बच्चों के टीकाकरण अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में आज दूसरे दिन बुधवार को कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को 15 से 18 वर्ष तक के कुल 475 बालक बालिकाओं को covid-19 का टीका लगाया गया।
जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम डॉ मोनिका अमेरिया CHA सुरजमल निनामा, प्रेमलता ANM,पूजा शर्मा CHO. एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर लाल , मीणा व उनकी पूरी अध्यापक टीम ने बच्चों के टीकाकरण करवाने में अपनी भूमिका निभाई व बच्चों को कोरोना का पहला टीका लगाया एवं बच्चों में टीकाकरण के प्रति बड़ा उत्साह देखने को मिला और सभी बालक-बालिकाऐ टीका लगाकर अत्यंत प्रसन्न हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए CHA सूरजमल निनामा ने बच्चों को मास्क लगाने की सलाह देते हुए बताया कि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, जैसे कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्र CHC व PHC पर जाकर जांच कराने की सलाह भी दी। इसके अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी के निकटतम स्कूलों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 15 से 18 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों को यह टीकाकरण लगाया जा रहा है।