देवगढ़ थाना प्रभारी क्यों नहीं कर रहे पीड़ित का प्रकरण दर्ज, दलालों द्वारा रुपया लेकर अन्यत्र विवाह करवाने पर विधायक रामलाल मीणा को पीड़िता ने दिया ज्ञापन

देवगढ़ थाना प्रभारी क्यों नहीं कर रहे पीड़ित का प्रकरण दर्ज,
दलालों द्वारा रुपया लेकर अन्यत्र विवाह करवाने पर विधायक रामलाल मीणा को पीड़िता ने दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिले में भी सक्रिय हैं नाता प्रथा के नाम पर शादी शुदा औरत को मोटी रकम लेकर दूसरे आदमी के साथ शादी करवाने का खेल..
यह एक ऐसा षड़यंत्र है जो कि लगभग हर जगह एवं कई समाज में देखने को मिल जाता है कहीं पर औरत कि रजामंदी से तो ज्यादातर दलालों की मर्जी से वे मोटी रकम लेकर या कुछ और उनके स्तरों पर होता है। जिसमें औरत कि रजामंदी होती है वहां लगभग सब सामान्य सा व्यवहार उक्त औरत के साथ होता है। बाकी तो जेसे आदमी चाहे वह नाते लाई गई औरत को अपने समाज में मान सम्मान दे या फिर उसे सिर्फ पैसों में खरीदा सामान तक ही सीमित रखें।
दलालों द्वारा एक ही स्त्री को कई बार
चार पांच जगह पर भी नाता दे दिया जाता है।
ज्ञापन में खुद विधायक रामलाल मीणा का भी है नाम, पीड़िता ने उक्त ज्ञापन में देवगढ़ थाना अधिकारी द्वारा पीड़ित का प्रकरण दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने कहा कि हम विधायक पर नहीं लगा रहे आरोप खुद थाना अधिकारी ने लिया है विधायक का नाम के विधायक का फोन आया कि इसका प्रकरण ना करें दर्ज।
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के बढ़ते हुए वर्चस्व का लगे हुए है दलाल क़िस्म के लोग बेजा फायदा उठाने में
गंगा कुमारी पत्नि ईश्वर मीणा निवासी चित्तौडी थाना देवगढ जिला प्रतापगढ़ को तथा दलालों द्वारा रुपया लेकर अन्यत्र विवाह करवाने प्रार्थिया गंगा कुमारी पत्नि ईश्वरलाल मीणा निवासी चित्तोडी पुलिस थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ ने अपने आवेदन में इस प्रकार बताया है कि मेरे पिता का स्वर्गवास मेरी बालावास्था में ही हो गया था । मेरे पिता के देहान्त के कुछ समय बाद मेरी भुआ सुगना पत्नि रकिया मीणा निवासी मईडों का खेल थाना देवगड़ ने मुझे व मेरी छोटी बहिन जमना को अपने पास रख कर मेरी माता सोनाबाई को उनकी मर्जी के विरुद्ध चन्द्र रूप्यों में अज्ञात लोगों को दे दिया है । जिसका आज दिनांक तक कोई अता पता नहीं है । मेरे वयस्क होने के बाद मेरी दादी ने मेरा विवाह समाज के ही ईश्वर पिता काना निवासी चित्तौड़ी से कुल 50,000 / – अक्षरे पचास हजार रूपए लेकर सामाजिक रीति रिवाजों के मुताबिक सम्पन्न करा दिया । लेकिन कुछ समय बाद मेरी मुआ सुमनाबाई की नियत में खोट आ गया और उसने समाज में नाता प्रथा की आढ़ में गिरोह सक्रिय है । जिसमें इनके व्याई सगे सर्ग संबंधी शामिल है । ऐसे तथाकथित लोग मुझ जैसी अबला नारी निराश्रित असहाय लड़कियों को निशाना बनाते है । मुझे एक से दूसरे दूसरे से तीसरे और इसी तरह से बार – बार नाता विवाह करा कर लोगों से मेरी एवज में रूपए ऐठे जा रहे हैं । मुझ प्रार्थियों की ओर से इस बाबत पुलिस थाना देवगढ़ में मुलजीमानों के खिलाफ चार बार नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है । जिसमें यह उल्लेख किया गया है । उपरोक्त मुलजीमान सुगना बाई व सुगनाबाई का पुत्र मनीष मीणा व उनके सगे संबंधी मुझ विवाहिता गंगा को जबरन अपने पति ईश्वर से विवाह विच्छेद कर अन्यत्र बेचना चाहते है । प्रातः 9 बजे में अपने पति के साथ गांव मईड़ो का खेडा से प्रतापगढ़ आ रहे थे तो रास्ते में उक्त मुलजीमान सुगना मीणा ने मुझे धमकाया कि मेरा कहा नहीं माना तो हम लोग तेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल करवा देंगे और तुझे तो इन अन्यत्र बेचेंगे ही । चाहे तू कुछ भी कर ले हमारे साथ विधायक रामलाल मीणा भी है । तु कुछ भी नहीं कर पायेगी । और तु विधायक का कहना नहीं मान रही है तो आगे जाकर पछतायेगी । देख लेना विधायक तेरे पति का अब क्या हाल करने वाले है ।